वृंदावन दर्शन के दौरान घर में चोरी: देहरादून पुलिस ने आरोपी अकरम को किया गिरफ्तार, ₹2.5 लाख की ज्वेलरी बरामद-Newsnetra
वादिनी श्रीमती कंचन थापा अपने परिवार के साथ वृन्दावन दर्शन के लिए गई थीं। जब वे वापस लौटीं, तो अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखी नकदी और ज्वेलरी चुरा ली थी। देहरादून पुलिस ने थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र में चोरी मामले में 03 लोगों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, अन्य आरोपी अकरम को छुटमलपुर बाईपास से गिरफ्तार कर ₹2.5 लाख की ज्वेलरी बरामद की। आरोपी अकरम पर हत्या व चोरी समेत दर्जनों मामले हैं, पहले भी जेल जा चुका है।
#UttarakhandPolice
#UKPoliceStrikeOnCrime