“एस.सी.आई- स्वास्थ्य परियोजना” के अंतर्गत ऋषिकुल आयुर्वेद स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, हरिद्वार को सौंपी गयी 15 जीवन रक्षक चिकित्सा यंत्र एवं उपकरण
हरिद्वार, 18 मार्च, सोमवार । भारतीय नौवहन निगम लिमिटेड के निगमित सामाजिक दायित्व पहल के तहत “एस.सी.आई- स्वास्थ्य परियोजना” के अंतर्गत हरिद्वार (आकांक्षी जिला), उत्तराखंड के ऋषिकुल आयुर्वेद स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में सामाजिक संस्था “साथी द्वारा आज सौंपी गयी 15 जीवन रक्षक चिकित्सा यंत्र एवं उपकरण । कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऋषिकुल आयुर्वेद स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, हरिद्वार के परिसर निदेशक डॉ. दिनेश चन्द्र सिंह, श्री ओ पी सिंह, वाईस परिसर निदेशक, भारतीय नौवहन निगम लिमिटेड की डॉ. सोमा टंडन, डी जी एम, सी एस आर, साथी संस्था के निदेशक श्री सौरभ कुमार तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ऋषिकुल आयुर्वेद स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, हरिद्वार (आकांक्षी जिला) में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए, भारतीय नौवहन निगम लिमिटेड के निगमित सामाजिक दायित्व पहल के तहत “एस.सी.आई- स्वास्थ्य परियोजना” के अंतर्गत मौजूदा “बुनियादी ढांचे” में सुधार करने के लिए 15 जीवन रक्षक चिकित्सा यंत्र एवं उपकरणों को सामाजिक संस्था “साथी” द्वारा सौंपी गयी । भारतीय नौवहन निगम लिमिटेड की डॉ. सोमा टंडन, डी जी एम, सी एस आर, ने कहा कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य ऋषिकुल आयुर्वेद स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, हरिद्वार उत्तराखंड द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में सुधार और वृद्धि करना है जिस से यह अस्पताल अधिक रोगियों के उपचार करने में सक्षम हो सके।
वहीं ऋषिकुल आयुर्वेद स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, हरिद्वार परिसर के निदेशक डॉ. दिनेश चन्द्र सिंह, ने भारतीय नौवहन निगम लिमिटेड तथा सामाजिक संस्था “साथी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम इन 15 जीवन रक्षक चिकित्सा यंत्र एवं उपकरणों द्वारा गरीबों का अच्छी तरह इलाज कर पाएंगे , आशा करता हूँ कि भविष्य में भी हमें इसतरह की सहयोग मिलती रहेगी।
सामाजिक संस्था “साथी” के निदेशक श्री सौरभ कुमार ने कहा कि गरीब व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए जीवन रक्षक चिकित्सा यंत्र एवं उपकरण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता हैं। एस.सी.आई- स्वास्थ्य परियोजना” के अंतर्गत ऋषिकुल आयुर्वेद स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, हरिद्वार को सौंपी गयी 15 जीवन रक्षक चिकित्सा यंत्र एवं उपकरणों से मरीजों तथा मेडिकल के छात्र -छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा।
श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव, परियोजना समन्वयक, सामाजिक संस्था “साथी” ने बताया कि सभी 15 चिकित्सा उपकरण ऋषिकुल आयुर्वेद स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, हरिद्वार (आकांक्षी जिला) उत्तराखंड में पहुंच गये हैऔर आज श्रीमती शोमा टडन द्वारा कालेज को सुपृद कर दिया गया, इससे मरीजों तथा मेडिकल के छात्र -छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा।