धराली हर्षिल से सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है सुबह से अभी तक इतने किए रेस्क्यू-Newsnetra


उत्तरकाशी:
धराली और हर्षिल क्षेत्र में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के बाद आज सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। सुबह से लेकर लगभग 9:30 बजे तक कुल 44 लोगों को हेली सेवा के माध्यम से आईटीबीपी मातली बेस पर सुरक्षित रूप से शिफ्ट किया गया है।
आईटीबीपी के मातली स्थित केंद्र पर सभी रेस्क्यू किए गए लोगों की प्राथमिक जांच और आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है, जिसके बाद उन्हें उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन और राहत एजेंसियों की ओर से राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाई गई है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को समय रहते सुरक्षित निकाला जा सके।
प्रशासन ने आम जनमानस से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही विश्वास करें।