उत्तराखंड वक्फ बोर्ड कार्यालय में हंगामा, सदस्यों ने अध्यक्ष शादाब शम्स पर लगाया गाली गलौच व हाथापाई का आरोप
देहरादून: उत्तराखंड वक्फबोर्ड कार्यालय में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब कुमाऊं के तीन बोर्ड सदस्य चेयरमैन से मिलने वक्फबोर्ड कार्यालय पहुँचे, इस दौरान बोर्ड सदस्यों और चेयरमैन के बीच कहा सुनी हो गई।
आरोप है कि चेयरमैन आपा खो बैठे और गालियां देना शुरू कर दिया, विरोध करने पर हाथापाई भी की गई। अभद्रता का शिकार हुए एक बोर्ड सदस्य ने बताया कि वह भाजपा पार्टी से जुड़े है और चेयरमैन भी भारतीय जनता पार्टी से है ऐसे में इस मामले को लेकर वह जल्द ही सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेंगे। हालांकि इस मामले में जब वक्फबोर्ड अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने किसी भी तरह के हंगामें और विरोध से इनकार करते हुए सबकुछ सामान्य होना बताया।
वक्फबोर्ड सदस्य अनीस अहमद ने बताया शिक्षा समिति को लेकर चेयरमैन शादाब शम्स ने पूर्व में बोर्ड बैठक बुलाई थी, जिसमे मदरसों के (मॉडल) उच्चीकरण को लेकर चर्चा की थी। सदस्य अनीस अहमद का आरोप है कि चेयरमैन ने गलत तरीके से मदरसों में प्रशासक नियुक्त किए है और उन्हें बोर्ड का पैसा देने की तैयारी कर रहे है। जबकि मदरसों को मॉडल बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार व मदरसा बोर्ड कर रहा है।
अनीस अहमद ने बताया वक्फबोर्ड में मौजूद करीब ढाई करोड़ रुपये को प्रशासक को देने का उन्होंने विरोध किया। इसके साथ ही प्रशासकों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने बताया ऐसे में मदरसों में नियुक्त प्रशासकों को बोर्ड का पैसा देना उचित नही है जिसका उन्होंने विरोध किया। आरोप है कि इस बात से नाराज चेयरमैन आग बबूला हो गए और गालीगलौच शुरू कर दी।
सदस्य अनीस अहमद ने बताया उनके साथ हाथापाई मारपीट करने तक कि कोशिश की गई, अन्य सदस्यों ने बीच बचाव कराया। अनीस अहमद ने बताया चेयरमैन वक्फबोर्ड एक्ट के विरुद्ध कार्य कर रहे है, सरकार को भी बदनाम करने का काम चेयरमैन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया इस पूरे मामले को लेकर वह अन्य सदस्य इकबाल अहमद, डॉ मौ. हसन नूरी आदि के साथ मिलकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेंगे।
उन्होंने बताया बोर्ड के पैसों का दुरुपयोग नही होने दिया जाएगा। वही इस बारे में जब उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स से बात की गई तो उन्होंने वक्फबोर्ड में किसी भी तरह के हंगामे से इनकार किया, उनका कहना है की सब कुछ सामान्य रहा।