हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर 31 वा सामूहिक दीपदान, मतदान करने का किया गया आवाहन-Newsnetra
माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून द्वारा नवसंवत्सर(हिंदू नववर्ष) की पूर्व संध्या पर आज 31 वा सामूहिक दीपदान का कार्यक्रम गांधी पार्क में उत्तराखण्ड की पारंपरिक वेशभूषा और मांगल गीत गाकर आयोजित किया गया, अभियान संयोजक योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी ने हिंदू नववर्ष की बधाई देते हुवे नई पीढ़ी को सनातन हिन्दू धर्म के गौरवशाली और वैभवशाली अतीत और स्वर्णिम वर्तमान का ज्ञान देना बहुत जरुरी है, हम जिस उत्साह से अंग्रेजी नववर्ष मनाते हैं उससे कोटि गुना ज्यादा उत्साह से हिंदू नववर्ष नवसंवत्सर मनाना चाहिए, कल से विशेष चैत्र नवरात्रि पूजा अनुष्ठान माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव में मनाया जाएगा , आज दीपदान के अवसर पर लोगों से मतदान की भी अपील की गई।आज के कार्यक्रम में डा0 मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, गीता जोशी,मांगल गायक वीना रावत, पुष्पा डुकरान, वंदना कोटनाला, सुधा विजय, आजीव विजय, योग शिक्षक विनय कुमार, योग शिक्षिका विमला देशवाल, सुनील देशवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।