Lok Sabha Election: धर्म नहीं कर्म के आधार पर जनता को मतदान करना चाहिएः महेश जोशी-Newsnetra
- मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील
- धर्म नहीं कर्म के आधार पर जनता को मतदान करना चाहिएः महेश जोशी
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव महेश जोशी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान् की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह हमारा अधिकार ही नहीं जिम्मेदारी भी है जिसके माध्यम से हम अपना प्रतिनिधि चुनते हैं। उन्होंने कहा कि धर्म नहीं कर्म के आधार पर जनता को मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने अपील कि है कि बंद आँखों से नहीं आँखे खोल कर और धर्म नही कर्म के आधार पर अपना प्रतिनिधि चुने जहां एक ओर प्रदेश के ज्वलंत मुद्दे है जिन्हे संसद में उठाने को योग्य व्यक्ति चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने घर घर जाकर अपने वादे मजबूत इरादे सोच को जनता के सम्मुख रखा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ज्वलंत मुद्दे रोजगार, स्वास्थ्य शिक्षा, मूल निवास ,सशक्त भू कानून, पलायन पर कार्य करने की आवश्यकता है लेकिन इस ओर ठोस पहल राज्य सरकार भी नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे वर्तमान सांसदो के नकारेपन की वजह से प्रदेश का काफी अहित हुआ है। उन्होंने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले प्रदेश में आपदाएं आती रहती है जिससे जान माल का काफी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का 70 प्रतिशत भूभाग वन क्षेत्र है जो देश को प्राण वायु देता है और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है लेकिन वन क्षेत्र होने की वजह से विकास कार्यों में बाधा आती है और इस वजह से इसे ग्रीन बोनस और विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए । उन्होंने कहा कि अभी तक ग्रीन बोनस और विशेष राज्य के दर्जे पर केन्द्र सरकार ने कोई ठोस पहल नहीं की है।