दुखद खबर : मतदान के लिए जा रहे चिकित्सक की कार एक्सीडेंट मे मौत-Newsnetra
मतदान के लिए जा रहे चिकित्सक की कार एक्सीडेंट मे मौत हो गयी। पुलिस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भवाली-रामगढ़ मोटर मार्ग पर मल्ला रामगढ़ के पास गागर में शुक्रवार की दोपहर एक कार के खाई में गिरने से रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव कांडपाल की मौके पर ही मौत हो गई। डॉ. कांडपाल रामगढ़ से वापस हल्द्वानी वोट डालने के लिए जा रहे थे। गागर के पास कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अचेत अवस्था में भवाली सीएचसी में लाया गया। जहां डॉ. रमेश ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी है। घटना के बाद से रामगढ़ सीएचसी और स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर है।





