Chardham Yatra 2024 : फाटा से गौरीकुंड के लिए रवाना हो हुई भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली, विश्वनाथ मंदिर में हंस फाउंडेशन ने किया विशाल भंडारे का आयोजन-Newsnetra
भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली अपने तीसरे पड़ाव के लिए फाटा से गौरीकुंड के लिए रवाना हो गई है। बुधवार 8 मई को डोली रात्रि विश्राम के लिए गौरीकुंड पहुंचेगे और 9 मई गुरुवार को डोली गौरीकुंड से प्रस्थान कर केदारनाथ पहुंचेगी। जहां 10 मई को प्रातः 7 बजे भगवान केदारनाथ के कपाट देश-विदेश के तीर्थयात्रियों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इसी के साथ चारधाम यात्रा की भी शुरूआत हो जाएगी। इससे पहले भगवान केदारनाथ जी के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारपुरी के रक्षक बाबा भैरवनाथ की पूजा के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई।
इस वर्ष भी हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी के संपूर्ण परिवार की ओर से विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर भगवान केदारनाथ के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने बताया कि भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पौराणिक परंपरा के अनुसार भगवान भैरवनाथ की विशेष पूजा अर्चना पूरी विधि विधान एवं पौराणिक परंपराओं के आधार पर की गई। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी के समस्त परिवार की ओर से विशेष पूजा-अर्चना की गई जिसमें बड़ी संख्या में देश-विदेश से भक्त शामिल हुए।