सेलाकुई थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का खुलासा: दोस्त ने ही कर डाली दोस्त की हत्या-Newsnetra
देहरादून: सेलाकुई थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व पैसे के लेन देन को लेकर हुए विवाद में सर वार कर एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचायत नामा भर परीक्षण के लिए भिजवाया था। इस मामले में अज्ञात युवक के विरुद्ध मृतक के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था।
सेलाकुई थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों के चलते क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर के निर्देशन में सेलाकुई थाना अध्यक्ष सेंकी चौधरी ने पुलिस टीम के साथ मिलकर हत्याकांड का खुलासा किया बताया गया है कि 4-5-2024 को थाना सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत एक खंडर के अन्दर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पडा है।सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा उक्त व्यक्ति को तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के सम्बन्ध मे जानकारी करने पर उसकी शिनाख्त कामिल पुत्र सलीम निवासी सिंघनीवाला, सहसपुर के रूप में हुई थी। पुलिस जांच में युवक के सर पर वार कर उसकी हत्या किया जाना प्रकाश में आया था। बताया गया है कि मृतक ई रिक्शा चलाने का कार्य करता था तथा घटना के दिन भी ई-रिक्शा लेकर काम पर गया था। पुलिस ने इस घटना को लेकर घटना स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्र मे लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए उनकी फुटेजों का अवलोकन किया गया तो घटना के दिन मृतक अपने ई- रिक्शा से अपने एक साथी मोनू उर्फ इरशाद के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। मोनू उर्फ इरशाद के विषय में जानकारी करने पर उसका घटना वाले दिन से ही अपने घर से फरार होना प्रकाश में आया। साथ ही पुलिस टीम को घटना स्थल के पास दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने की भी जानकारी मिली। जिसके चलते सेलाकुई थाना अध्यक्ष सेंकी चौधरी ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के आरोपी दोस्त मोनू उर्फ इरशाद पुत्र इरफान अली निवासी सिंघनीवाला कोतवाली पटेल नगर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा। वही बताया गया है कि लेनदेन के मामले को लेकर ही दोस्त ने ही दोस्त के सर पर ईंट से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।