सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस का हुआ समापन, विनर छात्रों को किया गया सम्मानित-Newsnetra
देहरादून। सिद्धार्थ इंस्टीट्यूशन में सिद्धार्थ लॉ कॉलेज एवं वीर माधव सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस का शुक्रवार को समापन हुआ कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर शराफत अली ने बताया कि कांफ्रेंस में देश के विभिन्न भागों से लगभग 125 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए जिनके लिए। 7 टेक्निकल सत्रों का आयोजन किया गया।समापन समारोह में संस्थान के प्रशासनिक निदेशक डीके त्यागी ने बोलते हुए संविधान में वाद की महत्व पर बल दिया। साथ ही कॉन्फ्रेंस में प्रतिभा करने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं प्रत्येक टेक्निकल सूत्र के बैस्ट प्रेजेंटर को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि आशीष जैन ने कॉन्फ्रेंस की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। बृहस्पतिवार को कांफ्रेंस का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन दुर्गा वर्मा एवं वीर माधव सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर ओंकार सिंह ने किया था।
संस्थान के चेयरमैन दुर्गा प्रसाद वर्मा ने विधि के क्षेत्र में तकनीकी ज्ञान की महत्व पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक विधि के विद्यार्थी को तकनीकी टूल का इस्तेमाल करना चाहिए एवं एक ऐसी केंद्रीय प्रयोगशाला का निर्माण किया जाना चाहिए जिसमें प्रत्येक छात्र अपने टैलेंट को निखार सके। बताया गया है सिद्धार्थ लॉ कॉलेज मे एक महीना पहले ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया था। जिसमें देशभर की 23 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान इंस्टीट्यूशन के वाइस चेयरमैन अभिषेक वर्मा ने बताया कि शीर्षक “जुडिशल क्रिएटिविटी: ए बून विद इन द कॉर्नरस्टोन ऑफ कांस्टीट्यूशनलिज्म इन डिजिटल इंडिया” एवं सिद्धार्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में कॉन्फ्रेंस का शीर्षक “द डिस्कवरी इन फार्मास्यूटिकल रिसर्च एंड इट्स फ्यूचर पर्सपेक्टिवज़” निर्धारित किया गया था। कॉन्फ्रेंस के दौरान प्राचार्य डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर अनिल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।