सिद्धार्थ नर्सिंग इंस्टीट्यूशन एवं रिसर्च सेंटर में मनाया गया इंटरनेशनल नर्सिंग डे-Newsnetra
देहरादून।इंटरनेशनल नर्सिंग डे पर सिद्धार्थ नर्सिंग इंस्टीट्यूशन एवं रिसर्च सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंटरनेशनल नर्सिंग डे एवं मदर डे के अवसर पर हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप एसएन पांडे व आशीष उनियाल,मनीषा ध्यानी मौजूद रहे। इस अवसर पर सिद्धार्थ नर्सिंग इंस्टीट्यूशन एंड रिसर्च सेंटर के ऑडिटोरियम में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने दी। इस दौरान के बोलते हुवे कहा की नर्सिंग एक बहुत ही जिम्मेदार भरा प्रोफेशन है। सभी तरह के शारीरिक और मानसिक रोगियों को देखभाल करने को ही नर्सिंग कहते हैं। नर्स उन रोगियों की भी सहायता करती है जो किसी कारणवश सामान्य जिंदगी नहीं जी सकते। घायल और बीमारों की देखभाल के दौरान उन्हें कई तरह की चैलेंजेस का भी सामना करना पड़ता है। यहां तक कि उन्हें भी कई तरह के संक्रमण का खतरा रहता है। इस दौरान संस्था के चेयरमैन दुर्गा वर्मा ने कहा कि नर्सिंग को एक उभरते हुए पेशे के रूप में जाना जाता है। दुनिया भर में लगभग 29 मिलियन नर्सेंज और 2.2 मिलियन मिडवाइव्स हैं। नर्सिंग एक प्रोफेशन है जो व्यक्ति और उनके परिवार की देखभाल पर फोकस करता है। जिससे उन्हें बीमारी से जल्द से जल्द उबरने में मदद मिल सके।नर्सेज का काम अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं से अलग होता है क्योंकि वे महज व्यक्ति को बीमारी से ठीक करने का काम नहीं करती, बल्कि वो उन्हें प्रोत्साहित करने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ रखने का काम करती हैं। यही चीज इस प्रोफेशन को अलग बनाता है। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूशन के डायरेक्टर डीके त्यागी, वाइस चेयरमैन अभिषेक वर्मा, समाजसेवी श्रवण वर्मा,डॉक्टर संजय सिंह,अनिल सिंह, कमलदीप शर्मा सहित इंस्टीट्यूशन के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।