Uttarakhand Wheather Update : 6 पहाड़ी जिलों में बारिश के आसार-Newsnetra
Uttarakhand Wheather Update : मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जना के साथ हो सकती है। इन जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है।
वहीं अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि प्रदेशभर में तीस से चालीस किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
चारधाम में हल्की बारिश की संभावना: इसके अलावा मौसम विभाग ने चारों धामों में 22 मई से 24 मई तक हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री में हल्की बारिश शाम के समय हो सकती है