चमोली- लंगासू में राफ्ट पलटने से फंसे लोगों का SDRF ने किया रेस्क्यू, 04 लोगों को बचाया-Newsnetra
आज दिनाँक 08 जून 2024 को अलकनंदा नदी के किनारे, कर्णप्रयाग के निकट लंगासू में एक राफ्ट जिसमे 09 लोग सवार थे, के पलटने की सूचना SDRF को प्राप्त हुई


प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा था, लेकिन अचानक नदी के एक तीव्र मोड़ पर उनकी राफ्ट पलट गई। उस राफ्ट में सवार सभी नौ लोग पानी में गिर गए। किसी तरह पांच लोग तैरकर किनारे तक पहुंच गए, लेकिन चार व्यक्ति नदी के बीच एक छोटे से टापू पर फंस गए थे।

