Dehradun Spa Raid: स्पा की आड़ में देह व्यापार, SSP अजय सिंह की पुलिस टीम की छापा की बड़ी कार्रवाई-Newsnetra


देहरादून एसएसपी अजय सिंह की पुलिसिंग को एक और महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को गोपनीय माध्यम से बसंत विहार क्षेत्र में एक स्पा सेंटर की आड़ में अवैध देह व्यापार संचालित किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर उन्होंने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और थाना बसंत विहार पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
छापेमारी
गठित टीम ने जीएमएस रोड पर स्थित रिलैक्स जोन स्पा एंड सैलून पर आकस्मिक चेकिंग की। चेकिंग के दौरान, दो अलग-अलग कमरों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। मौके से पुलिस टीम को आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। इसके अलावा, स्पा सेंटर के एक अन्य कमरे में तीन और महिलाएं मिलीं जो वहां कार्य कर रही थीं।
जांच और गिरफ्तारी
पूछताछ में पता चला कि स्पा सेंटर के संचालक उस्मान और मैनेजर अनु ग्राहकों को मसाज के अलावा अतिरिक्त सेवाएं देने के लिए फोन और व्हॉट्सएप चैट के माध्यम से संपर्क करते थे। वे वहां कार्यरत युवतियों को ज्यादा पैसे का लालच देकर उनसे देह व्यापार करवाते थे।

पुलिस टीम ने मौके से पांच पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया और स्पा सेंटर के संचालक, मैनेजर और आपत्तिजनक स्थिति में मिले दोनों पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध थाना बसंत विहार पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा 3/4/7 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। रेस्क्यू की गई सभी पीड़ित महिलाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. उस्मान, पुत्र मोहम्मद अली, निवासी ग्राम हरजोली झोझा, पोस्ट/थाना झबरेड़ा, जिला हरिद्वार।
2. अनु, पुत्री सुरेश सिंह, निवासी ग्राम थिथिकी कवादपुर, थाना मंगलौर, हरिद्वार।
3. शादाब, पुत्र शमशाद खान, निवासी परवल निकट जामा मस्जिद, पोस्ट उमेदपुर, थाना पटेलनगर, देहरादून।
4. इम्माराजी श्रीणिवासुलु, पुत्र इम्माराजू, निवासी ग्राम थिंमापुरम, थासली गिधालोर, जिला प्रकाशम, आंध्र प्रदेश, हाल पता क्लेमनटाउन, देहरादून।
पुलिस टीम
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून:
– निरीक्षक प्रदीप पंत, प्रभारी AHTU
– महिला उपनिरीक्षक कल्पना पांडे
– हेड कांस्टेबल नरेंद्र
– कांस्टेबल सहदेव त्यागी
– महिला कांस्टेबल रेना रावत
थाना बसंत विहार:
– वरिष्ठ उपनिरीक्षक दुर्गेश कोठियाल
– महिला उपनिरीक्षक शशि पुरोहित
– हेड कांस्टेबल डंबर सिंह
इस सफल ऑपरेशन ने देहरादून पुलिस की तत्परता और अपराधों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की प्रतिबद्धता को साबित किया है।