देहरादून में प्रकृति की चुनौतियों के बीच वॉकथॉन 2024 का सफल आयोजन-Newsnetra
कार्यक्रम की शुरुआत बहुत जोरदार तरीके से हुई। इंद्र देव सुबह-सुबह ही अपनी कृपा बरसा रहे थे, मानो कल कभी आएगा ही नहीं। मेजबान होने के नाते, अपनी टीम के साथ, हम खराब मौसम के बावजूद लोगों के आने की उम्मीद में डटे रहे। ऐसा लग रहा था जैसे भगवान हमारे समर्पण की परीक्षा ले रहे हों, निर्धारित समय से करीब 15 मिनट पहले तक बारिश होती रही, जब लोगों का आना शुरू हुआ। और देखते ही देखते 15-20 मिनट के भीतर ही 500 से ज़्यादा उत्साही लोग हमारे साथ जुड़ गए।
कार्यक्रम की शुरुआत देहरादून कैंटोनमेंट क्षेत्र में आर्मी लैंड के बीचों-बीच देशभक्ति और जोशीला गीतों के साथ हुई। जैसे-जैसे ज़्यादा से ज़्यादा लोग हमारे साथ जुड़ते गए, वॉकथॉन का जोश और भी बढ़ता गया।
मुख्य अतिथि कमांडेंट एमएच, जो जीओसी सब एरिया का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, ने एक प्रेरक भाषण दिया और गुब्बारे उड़ाकर वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाई और खुद भी इसमें शामिल हुए। जब हमने वॉकथॉन शुरू किया, तब तक लगभग 800 लोग एकत्र हो चुके थे और मौसम के पूर्वानुमान और मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, सभी प्रतिभागियों को इस वॉकथॉन के दौरान उपयोग करने के लिए छाते भी दिए गए थे।
हमने 1.5-2 किलोमीटर की एक बहुत ही सुरक्षित और घटनापूर्ण वॉकथॉन पूरी की, जिसके बाद जलपान की व्यवस्था की गई।
इस आयोजन की खूबसूरती यह थी कि जैसे ही वॉकथॉन समाप्त हुआ, आसमान फिर से मूसलाधार बारिश के लिए खुल गया, मानो आयोजन के समापन का इंतजार कर रहा हो।
हमारे लिए एक यादगार आयोजन था, जो अब सालों तक हमारे साथ रहेगा।
हमारे स्वयंसेवकों की टीम और खासकर वीएसआई कार्यालय को हमारे साथ खड़े रहने और पूरे समय हमारा मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद।
कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें