राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस पर ब्रह्मखाल महाविद्यालय में पुस्तकालय विज्ञान और रोजगार संभावनाओं पर विशेष कार्यक्रम-Newsnetra
आज दिनांक 12/08/2024 को महाविद्यालय ब्रह्मखाल में प्राचार्य निर्देशन में पुस्तकालय विभाग द्वारा राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस कार्यक्रम मनाया गया , कार्यक्रम का उद्देश्य सभी छात्र – छात्राओं को पुस्तकालय विज्ञान के महत्व और उपयोग एवं उसमें भविष्य रोजगार की संभावनाओं से परिचित कराना था , कार्यक्रम में प्राचार्य महोदय एवं प्रोफेसर्स द्वारा पुस्तकों और पुस्तकालयों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पुस्तकालय को अपने जीवन में शामिल करते हुए उसके नियमित उपयोग हेतु सभी छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया
पुस्तकालय विभाग से श्री मुकेश रमोला ने भारत वर्ष में पुस्तकालय के पितामह कहे जाने वाले डॉ . एस. आर . रंगनाथन के जीवन परिचय और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए पुस्तकालय के प्राचीन इतिहास से सभी छात्र छात्राओं को अवगत कराया , एवं पुस्तकालय विभाग से मंच संचालन करते हुए श्री राकेश जोशी ने डॉ . एस . आर . रंगनाथन के फाइव लॉज़ ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस का व्याख्यान करते हुए पुस्तकालय विज्ञान द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवा में उनका महत्व बताते हुए पुस्तकालय विज्ञान में रोजगार की अपार संभावनाओं से सभी छात्र – छात्राओं को परिचित कराया
कार्यक्रम में प्राचार्य महोदय आर. एस . असवाल , डॉ. विनोद , डॉ . गौतम , डॉ. मीना नेगी , डॉ. सुमन प्रकाश , डॉ. आशीष व्यास , पुस्तकालय विभाग से श्री मुकेश रमोला , श्री राकेश जोशी , ऑफिस स्टाफ श्री मायाराम जी , श्रीमती भागीरथी , श्री जयदेव उनियाल , श्री विपिन जयाड़ा , श्री अनिल कुमार , श्री अजय कुमार , श्री पूरण कुमार एवं समस्त छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे |