Doon Hospital की OT इमरजेंसी बिल्डिंग पर चढ़ा युवक, दी बिल्डिंग से कूदने की धमकी : जानिए क्या है पूरा मामला-Newnetraदून अस्पताल में मची अफरा-तफरी: मोबाइल चोरी से नाराज युवक ने दी बिल्डिंग से कूदने की धमकी
मोबाइल चोरी होने के नाराज एक युवक शुक्रवार सुबह दून अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर चढ़ गया। उसने बिल्डिंग से नीचे कूदने की धमकी देकर दो घंटे पुलिस और अस्पताल प्रशासन की सांसे थामे रखी। एक अधिवक्ता की सूझबूझ से किसी तरह युवक को पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसे शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे एक युवक ने 108 सेवा बुलाकर 23 वर्षीय हर्ष को रेलवे स्टेशन से दून अस्पताल भेजा था। सांस लेने में परेशानी होने के कारण डाक्टरों ने उसका चेकअप किया और उसे ईसीजी के लिए भेज दिया। ईसीजी के बाद अचानक युवक ने हंगामा शुरू कर दिया। युवक का आरोप था कि उसका मोबाइल (आईफोन) और सामान चोरी हो गया है। सुरक्षाकर्मियों और सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन हर्ष चकमा देकर अस्पताल के चौथे माले पर पहुंच गया और नीचे कुंदने की धमकी देने लगा। इससे अस्पताल प्रशासन और पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस सीढ़ियों के पैराफिट पर बैठे युवक को समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन उसने एक नहीं सुनी। युवक का कहना कि पहले उसे उसे मोबाइल चाहिए।इधर दूसरी ओर फायर ब्रिग्रेड ने सुरक्षा के लिए बिल्डिंग के नीचे गद्दे बिछाने शुरू कर दिए थे। लेकिन करीब 12.30 बजे एक अधिवक्ता ने युवक से बात करते हुए उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि युवक नशे का आदी लग रहा है। फिलहाल उसे शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है।Doon Hospital की OT इमरजेंसी बिल्डिंग पर चढ़ा युवक, दी बिल्डिंग से कूदने की धमकी : जानिए क्या है पूरा मामला-Newnetra
You Might Also Like
News Netra Admin
Leave a comment
Leave a comment