मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा मनरेगा के तहत विकास कार्यों का निरीक्षण-Newsnetra
रिपोर्ट- महावीर सिंह राणा/उत्तरकाशी
मनरेगा के अंन्तर्गत निर्माण कार्यों की वास्तु स्थिति व जन उपयोगी कार्यों को धरातलीय स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से आज रविवार को डामटा के काण्डी गांव में मुख्य विकास अधिकारी एस० एल० सेमवाल ने गौशालाएं, निर्माणाधीन संघ भवन, बारात घर व सुरक्षा दिवार सहित अन्य विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया
बारात घर की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाये रखने के साथ ही बारात घर में मरम्मतीकरण के आवश्यक कार्यों को यथा शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को दिये
तत्पश्चात उन्होंने डामटा में सिंचाई टैंक व सिंचाई नहरों व निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया l खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि सिंचाई के तहत लाभान्वित की दिशा में कितने लोग खेतों में सिंचाई से आच्छादित हो रहे है रिपोर्ट प्रस्तुत करें
उन्होंने कहा कि विद्यालयों के सम्पर्क मार्गों को बेहतर बनाने के साथ ही विकासत्मक कार्यों को मजबूती प्रदान की जाये l खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि समय – समय पर योजनाओं से सम्बंधित निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का भी आवश्यक रूप से परीक्षण कर लिया जाये l
निरीक्षण के दौरान प्रा० खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद जोशी, ग्राम विकास अधिकारी तनुजा रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश राणा सहित अन्य मौजूद रहे