आज दिनांक 11-नवम्बर को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा प्रतिवर्ष की भांति उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा सायं 04-30 बजे से शहीद स्मारक पर सभी राज्य आंदोलनकारी एकत्र हुये औऱ सर्वप्रथम दाल की पकौड़ी औऱ मिष्ठान का शहीदों के निमित भोग लगाकर दिया जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
आज इगास की धूम मेँ सभी ने अंधेरा होते ही दीपदान किये औऱ मोमबत्तियां जलाई साथ ही एक दूसरे को मिष्ठान औऱ पकौड़ी बांटकर खुशी मनाई।
अध्यक्ष जगमोहन सिंह एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा व पूर्व राज्य मन्त्री वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी विवेकानन्द खंडूड़ी एवं ओमी उनियाल ने भेलों जलाकर घुमाते हुये देवभूमि के देव दीपावली व इगास की बधाई देते हुये सभी से इस परम्परा को अपनी वर्तमान पीढ़ी मेँ बढ़ाने की बात कहीं।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती एवं सांस्कृतिक मोर्चे की अध्यक्ष सुलोचना भट्ट व द्वारिका बिष्ट ने सभी को बधाई देते हुये कहा कि हमें खुशी हैं कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने जो इगास की शुरुआत शहीद स्मारक से की वह आज सभी जगह जगह बड़े उत्साह से मनाया जाता हैं। हमें अपनी संस्कृति एवं बोली भाषाओं का संवर्धन करना हैं इसके लियॆ आमजन के साथ शासन व सरकार को मजबूत पहल करनी ही होगी।
राज्य आंदोलनकारी विशेषकर मातृशक्ति थोड़े पकौड़ी अड़से व पकवान का स्वाद से सभी को दिलाया।
आज मुख्यतः विवेकानन्द खंडूड़ी , जगमोहन सिंह नेगी , ओमी उनियाल , अशोक वर्मा , जनकवि डा॰ अतुल शर्मा , केशव उनियाल , प्रदीप कुकरेती , पूर्व चैयरमेन विरेन्द्र पोखरियाल , मोहन खत्री , रवीन्द्र सोलंकी , जयदीप सकलानी , सतेन्द्र भण्डारी , मोहन सिंह रावत , रामलाल खंडूड़ी , सुरेश नेगी , सुमन भण्डारी , सुरेश नेगी , गौरव खंडूड़ी , चन्द्रकिरण राणा , केशव उनियाल , बीर सिंह रावत , विनोद असवाल , रामपाल , सुनील नौगांई , सुदेश सिंह , ओम प्रकाश सती , रघुवीर तोमर , धर्मानंद भट्ट , सुरेश शर्मा , सुमित थापा , धर्मपाल रावत , संजय थापा , यशवंत सिंह रावत , अरुण थपलियाल , प्रभात डण्डरियाल , कमल किशोर डिमरी , सतेन्द्र नौगाँई , मनोज नौटियाल , गुरदीप सिंह लक्की , तुलाराम बड़वाल , रेखा शर्मा , रंजना शर्मा पुष्पलता सिलमाणा , सुलोचना गुसांई , सुलोचना भट्ट , गीता बिष्ट , राधा तिवारी , अरुणा थपलियाल , सत्या पोखरियाल , संगीता रावत , यशोदा रावत , सुभागा फर्स्वाण , सरोजनी भट्ट , यशोदा ममगांई , शान्ति कैन्तुरा , सरोज कण्डवाल , सुलोचना मैन्द्ववाल , रितु नेगी , फ्रेंकी नेगी , गीता नेगी , देवेश्वरी गुसांई , राजेन्द्र थपलियाल , विकास क्षेत्री , विवेक बलोदी , राम भरोसे भट्ट