मिस्टिक रोज फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन-Newsnetra
मिस्टिक रोज फाउंडेशन जो उत्तराखंड के दूर दराज के गांव में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाली एक प्रतिष्ठित पंजीकृत संस्था है ने आज दिनांक 21/12/2024 को देहरादून ,वार्ड 58 के इंद्रपुर चौक, शहीद संदीप स्मृति पार्क में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें FREE स्वास्थ्य जाँच एवं दवाइयाँ प्रदान की गई | शिविर में कुल 105 पेशेंट मौजूद रहे।
शिविर में दी गई सुविधाएँ इस प्रकार हैं।
1. जनरल फिजीशियन
2. स्त्री रोग परामर्श
3. दवाइयों की सुविधा
निशुल्क परामर्श एवं निशुल्क दवाई
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को उन लोगों तक पहुंचाना था जिनके पास साधनों की कमी है या जो उचित स्वास्थ्य देखभाल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं l
शिविर में लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं दी गई, जिनमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क परामर्श ,आवश्यक दवाओं का वितरण और स्वास्थ्य जांच शामिल थीl
शिविर में आने वाले लोगों को उनके वाईटल्स जैसे ब्लड प्रेशर शुगर स्तर और अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गईl इस आयोजन ने स्थानीय लोगों को एक बड़ा लाभ पहुंचाया और उनके स्वास्थ्य संबंधी चिताओं को कम करने में सहायता कीl
जिसमें फाउंडेशन के निदेशक अतुल नेगी, डॉक्टर कीर्तिकी, ANM ममता मेहरवाल , सविता उनकी टीम सामिल रही l
आयोजन में मुख्य भूमिका सुंदर सिंह रावत “आजाद”( प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय लोकदल) जो की एक जाने-माने समाजसेवक हैं, एवं निवर्तमान पार्षद सुशीला रावत ने इस शिवर को सफलता पूर्वक आयोजित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया l
उनके सामाजिक सेवाओं के प्रति समर्पण और जन समुदाय के प्रति उनकी भावना की स्थानीय लोगों ने सराहना की