मौसम ने बदली करवट, उत्तरकाशी और चमोली के इन इलाकों में भी जमकर पड़ रही बर्फबारी-Newsnetra
उत्तरकाशी जनपद में मौसम ने बदली करवट
जनपद उत्तरकाशी में मौसम ने बदली एक बार फिर से करवट जनपद मुख्यालय सहित बारिश शुरु हो चुंकि है,
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है इस सीजन की दूसरी बर्फबारी शुरू हो चुकी है शीतकालीन प्रवास मुखवा, हर्षिल धराली सुखी में जमकर बर्फबारी शुरू हो चुकी मुख्यालय सहित सभी जगहों पर तापमान में आई भारी गिरावट, हर्षिल वैली में बर्फबारी का लुप्त उठाकर नज़र आ रहे पर्यटक, चमोली के औली में मौसम की दूसरी बर्फबारी हुई शुरू ,क्रिसमस सेलिब्रेशन ,31st नाइट ,न्यू ईयर सेलिब्रेशन विंटर डेस्टिनेशन हब के रूप में पहचाना जाता है औली
चारों तरफ बर्फ की चादर से लिपटी औली, विंटर गेम्स के लिए भी जाना जाता है औली