Uttarakhand Snowfall : बद्री केदार धामो में जमकर हो रही बर्फबारी, देखिए खूबसूरत नजारा VIDEO-Newsnetra
बद्रीनाथ धाम भी बर्फ की सफ़ेद चादर से घिरा नजर आया है कल शाम से लगातार बद्रीनाथ धाम मे बर्फ बारी जारी है बर्फ बारी के चलते बद्रीश धाम का नजारा मनमोहक हो गया है बाबा केदारनाथ के धाम मे भी लगातार बर्फबारी जारी कल देर शाम से जों बर्फबारी की शुरुआत हुई तो अभी तक जारी है बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम मे चल रहें तमाम निर्माण कार्य अभी रुक गए है कड़ाके की ठंड के बीच तमाम मजदूर वहा मौजूद है भारी बर्फ बारी हुई तो वहा निर्माण कार्य नहीं होंगे