दून अस्पताल को नया नेतृत्व: डॉ. आरएस बिष्ट बने चिकित्सा अधीक्षक, सुधारों पर फोकस-Newsnetra
दून अस्पताल के नए चिकित्सा अधीक्षक के रूप में डॉ. “दून अस्पताल को नया नेतृत्व: डॉ. आरएस बिष्ट बने चिकित्सा अधीक्षक, सुधारों पर फोकस”
आरएस बिष्ट को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे जल्द ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे। इसी महीने की 13 तारीख को डॉ. अनुराग अग्रवाल ने दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से अस्पताल प्रबंधन को एमएस के नए चेहरे की तलाश थी।I
Iप्राचार्य डॉ. गीता जैन ने शुक्रवार को अस्पताल के ईएनटी विभाग के चिकित्सक डॉ. आरएस बिष्ट को नए चिकित्सा अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया। जानकारी के मुताबिक डॉ. आरएस बिष्ट श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में दो वर्षों तक बतौर चिकित्सा अधीक्षक सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा वे वर्ष 2019-20 में दून अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। नवनिर्वाचित एमएस डॉ. बिष्ट ने बताया कि वे नई जिम्मेदारी संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सबसे पहले वे सिस्टम में मौजूद खामियों को रेखांकित कर उन्हें दूर करने की दिशा में काम करेंगे।
Iडॉ. आरएस बिष्ट को अस्पताल के नए चिकित्सा अधीक्षक के रूप में चुना गया है। वे जल्द ही जिम्मेदारी संभालेंगे। यह जिम्मेदारी काफी बड़ी है, ऐसे में डॉ. बिष्ट को सभी कार्यों की रूपरेखा तैयार कर आगे बढ़ना होगा।
– डॉ. गीता जैन, प्राचार्य, दून मेडिकल कॉलेजI