देहरादून कारगी रोड़ देहरादून के वसुन्धरा एन्कलेव में अवैध मिनी अस्पताल का निर्माणाधीन कार्य जोरों पर, प्रशासन की अनदेखी-Newsnetra
वसुन्धरा एन्कलेव, कारगी रोड़ देहरादून के आवासीय कॉलोनी में अवैध मिनी अस्पताल का भवन निर्माण कार्य तेजी से गतिमान हो रहा है।इस निर्माणाधीन भवन में न वाहन पार्किंग है,और न चारों तरफ खुली जगह।ये निर्माणाधीन मिनी अस्पताल किसी डाक्टर का बताया जा रहा है।जो कि अवैध है।
इस सम्बन्ध में कॉलोनी वासियों की शिकायत पर निर्माण कार्य ध्वस्त व बन्द करने के आदेश हुए हैं। जो कि हवा में तैरते हुए फुस्स हो गए। कहने का तात्पर्य ये है कि आदेश के बावजूद भी निर्माण कार्य रात दिन जोरों से चल रहा है।
इस निर्माणाधीन अस्पताल में 5-6 कमरे,शौचालय सहित, 1 बड़ा हाल आदि बना है।ये इस प्रकार बने हैं कि डाक्टर के लिए ओ पी डी व मरीजों के लिए प्रतीक्षालय हो।जानकारी मिली है कि भवन का मानचित्र आवासीय निर्माण का पास हुआ है।जबकि मौके पर मिनी अस्पताल का रूप ले रहा है।आवासीय भवन से किसी भी हालत में मेल नहीं मिलता। ये भवन कॉलोनी वासियों के लिए जिन्दगी भर के लिए नासूर व अभिशाप बन रहा है।इन लोगों के नर्क जैसा हो रहा है।
क्या मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन व नगर-निगम देहरादून इस निर्माणाधीन मिनी अस्पताल बनाने के औचित्य का संज्ञान लेकर ध्वस्त करने की कार्रवाई का साहस जुटा पायेगा।या कॉलोनी वासियों को आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा?