उत्तराखंड कांग्रेस में निकाय चुनाव के बाद बढ़ा विवाद, हीरा सिंह बिष्ट ने पार्टी नेतृत्व पर साधा निशाना-Newsnetra
उत्तराखंड कांग्रेस में निकाय चुनाव के बाद कुछ भी ठीक नजर नहीं आ रहा है पार्टी नेताओं का गुस्सा साफ तौर पर पार्टी संगठन पर उतर रहा है बुधवार को हुई बैठक में जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और अध्यक्ष के बीच सवाल जवाब हुए तो बयान बजिया के बाद अब एक दूसरे पर निशाना साधना शुरू हो गया है बैठक में टिकट बेचने के आरोप लगे तो पार्टी अध्यक्ष ने कार्रवाई की चेतावनी दे डाली
वही करन महारा के कानूनी कार्यवाई की चेतावनी वाले बयान पर हीरा सिंह बिष्ट का बड़ा पलटवार, खुलकर सुना डाली खरी खरी कहा सीएम धामी के आगे कर दिया सरेंडर, कांग्रेस क़ो डुबोने का हो रहा काम, कहा कुछ दलाल पार्टी में हर अध्यक्ष के आसपास पहुंच जाते हैं सुनिए क्या बोले पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट
![Ad image](https://newsnetra.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-05-at-13.03.37-997x1536-1.jpeg)
![Ad image](https://newsnetra.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-05-at-13.03.37-997x1536-1.jpeg)