देहरादून में रंगों के उल्लास में झूम उठा MDDA, अधिकारियों और कर्मचारियों ने मनाया होली महोत्सव-Newsnetra


MDDA देहरादून की खूबसूरती में रंग भरने में जुटा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण होली के रंग में रंगा नज़र आया जहाँ ऑफर्स और कर्मचारियों ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली के उमंग का आनंद लिया और इसके सूत्रधार बने वीसी और सीनियर आईएएस बंशीधर तिवारी जिनकी मौजूदगी में रंगों का ये आयोजन पूरे जोश के साथ मनाया गया।



मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण में होली मिलन MDDA
आईएसबीटी के करीब स्थापित एमडीडीए कार्यालय में उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी और सभी अफसरों और स्टाफ ने इस होली मिलन कार्यक्रम में शिरकत की और गुझिया मिठाई के साथ सहभोज का आनंद लिया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे जिन्होंने परस्पर रंग और गुलाल लगाकर प्रेम, स्नेह और उमंग के इस पावन पर्व को मनाया।