मसूरी-देहरादून रोड पर पर्यटक कार में लगी भीषण आग, दिल्ली से आई फैमिली बाल-बाल बची-Newsnetra
मसूरी-देहरादून मार्ग पर दिल्ली के पर्यटकों की कार में अचानक आग लग गई। परिवार घूमने के लिए मसूरी आया था।


देहरादून मार्ग पर गलोगी के पास एक पर्यटक कार में आग लग गई। गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे। घटना के समय कार में चार लोग सवार थे, जिनमें दो पुरुष, एक महिला और एक बच्ची शामिल थीं। कार दिल्ली नंबर की है और सवार लोग मसूरी घूमने आ रहे थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, चलती कार से धुआं निकलने के बाद उसमें आग लग गई। आनन-फानन में कार सवारों ने बाहर निकलकर जान बचाई। मौके पर कुछ ही देर में आग ने कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। कार बुरी तरह जल चुकी है। राहत की बात है कि कोई भी जख्मी नहीं हुआ।