जंगल पर माफियाओं की नजर, पर्यावरण प्रेमी सुंदर सिंह रावत ‘आज़ाद’ नेता की पुकार – बचाओ बद्रीश का जंगल-Newsnetra


पर्यावरण प्रेमी सुंदर सिंह रावत “आजाद”(रालोद नेता) ने जंगल बचाने के लिए की अपील
रायपुर क्षेत्र के अपर बद्रीश कॉलोनी के पास नेशनल पार्क के साल के जंगलों में माफियाओं की ऐसी नजर पड़ी की उन्होंने जंगल कब्जाने के लिए खनन सामग्री को जंगल में एकत्रित करना शुरू कर दिया सुंदर सिंह रावत ने बताया कि फॉरेस्ट विभाग से संपर्क करने के बाद रायपुर क्षेत्र के फॉरेस्ट विभाग के सक्षम अधिकारियों का कहना है कि यह खनन मटेरियल विधायक के प्रतिनिधि का है एवं विधायक के कहने पर यह मटेरियल यहां पर डाला गया है इसलिए एक सप्ताह से सभी सक्षम अधिकारियों को जंगल बचाने की दुआही देते हुए अपील की गई लेकिन फॉरेस्ट विभाग के कान मैं जू भी नहीं रेंग रहे हैं


अब सुंदर सिंह रावत का कहना है कि मैं आम जनता एवं मीडिया के बंधुओं से अपील करता हूं कि इस जंगल को बचाने के लिए आम जनता की आवाज बनकर माफियाओं को खदेड़ने मैं जनता की मदद करें नहीं तो कुछ समय पहले जैसे खलांगा स्मारक में रातों-रात जमीन कब्जाई गई वैसे ही अपर बद्रीश कॉलोनी के जंगलों में भी माफियाओं की नजर पड़ चुकी है नेताओं के संरक्षण में माफिया इस जंगल को कब्जाने का कार्य कर रहे हैं।