उत्तराखंड STF का बड़ा एक्शन: ₹52 लाख की हेरोइन के साथ कुख्यात तस्कर गिरफ्तार-Newsnetra
उत्तराखंड के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत, STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने किच्छा, उधम सिंह नगर से एक कुख्यात नशा तस्कर भगवान दास कालरा (62) को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 174.6 ग्राम अवैध हेरोइन मिली है, जिसकी कीमत करीब ₹52 लाख है।
➡️एसटीएफ के रडार पर रहा कालरा लालपुर इलाके में स्मैक बेचने के लिए जाना जाता था।
#UttarakhandPolice
#UKPoliceStrikeOnCrime

