जय – वीर भद्र महादेव : सावन के प्रथम सोमवार को वीरपुर डुण्डा में शिवभक्ति का अद्भुत संगम-Newsnetra


जय – वीर भद्र महादेव
वीरपुर डुण्डा, उत्तरकाशी | 14 जुलाई 2025
सावन के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर उत्तरकाशी जनपद के वीरपुर डुण्डा स्थित वीर भद्र महादेव मंदिर में भक्ति, श्रद्धा और उल्लास का अनोखा संगम देखने को मिला। भगवान शिव के रौद्र और वीर स्वरूप वीर भद्र महादेव की आराधना को समर्पित इस मंदिर में आज दिन भर शिव पूजन, अभिषेक, आरती और भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया।







भोर से ही श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में आगमन शुरू हो गया था। बम-बम भोले के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। भक्तों ने बेलपत्र, जल, दूध और भस्म से भगवान शिव का अभिषेक किया। श्रद्धा से ओतप्रोत वातावरण में शिव तांडव स्तोत्र और अन्य मंत्रोच्चारों के साथ विशेष पूजा-अर्चना संपन्न हुई।
सांयकाल को आयोजित भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों और श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया। भजनों और शिव स्तुति के मधुर स्वरों से समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलन कर भगवान शिव से सुख, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की।
इस आयोजन में देवेश चन्द्र योगाचार्य, उत्तरकाशी की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने श्रद्धालुओं को सावन माह में शिव भक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला और योग-साधना से जीवन को शिवमय बनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्रामीण, महिला मंडल, युवा वर्ग और बुजुर्गों की भारी भागीदारी देखी गई। मंदिर समिति और स्थानीय नागरिकों ने व्यवस्था को सुचारू बनाने में अहम भूमिका निभाई।
वीर भद्र महादेव मंदिर, जो कि वीरता और शिव के न्याय का प्रतीक है, सावन के इस पहले सोमवार को एक बार फिर श्रद्धा, आस्था और भक्ति का केंद्र बन गया।
हर-हर महादेव!
ॐ नमः शिवाय!