बदरीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ लैंडस्लाइड जोन को बायपास करेगा नया वैकल्पिक मार्ग, भारत सरकार ने दी मंजूरी-Newsnetra
उत्तराखंड में मानसून सीजन के दौरान कई ऐसे लैंडस्लाइड जोन हैं जहां पिछले कई सालों से ऐसी आपदा आती है जिसमें जान और माल दोनों का नुकसान होता है


इन सब में सबसे ज्यादा घातक डेंजर जोन बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर सिरोबगड़ लैंडस्लाइड जोन है जहां पिछले 60 सालों में कई लोगों ने अपनी जान गवा है जबकि इस लैंडस्लाइड जॉन पर आज तक कोई भी ट्रीटमेंट कारगर साबित नहीं हुआ है
जिसके चलते प्रशासन ने सिरोबगड़ लैंडस्लाइड जोन से पहले एक पुल बनाने का भी काम शुरू किया था जो किसी तकनीकी वजह से बंद करना पड़ा था जहां अब इस डेंजर जोन से पहले बाईपास का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है
जिससे बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं को आने-जाने में सुविधा मिल सकेगी….. विभागीय सचिव भारत सरकार के अध्यक्षता में हुई बैठक में उत्तराखंड के पीडब्ल्यूडी विभागीय सचिव के साथ हुई चर्चा के बाद ये फैसला लिया गया है