ऋषिकेश में कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक पलटा, 11 घायल, बड़ा हादसा टला-Newsnetra


ऋषिकेश/19 जुलाई 2025।
आज प्रातः एक बड़ा हादसा टल गया जब कांवड़ यात्रियों को ले जा रहा ट्रक संख्या HR69A-9323, रानीपोखरी से ऋषिकेश की ओर आते समय काली माता मंदिर के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे की सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली ऋषिकेश को मिली, जिसके बाद कोतवाली ऋषिकेश व थाना रानीपोखरी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा।
ट्रक में हरियाणा के कैथल जिले के गांव सीमन से आए कुल 28 कांवड़ यात्री सवार थे। दुर्घटना में 11 यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें तुरंत ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती कराया गया। शेष यात्रियों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। किसी को भी गंभीर चोट नहीं है।
घायल यात्रियों में शामिल हैं:
सनी, शेखर, प्रवीण, तरसेन, रवि, रोहित, वंश, विक्रम, सावन, रजत और नितिन। सभी हरियाणा के ग्राम सीमन, जिला कैथल के निवासी हैं।
फिलहाल यातायात सुचारू रूप से चालू है, और प्रशासन सतर्क है।