देहरादून मणिमाई मंदिर में कांवड़ियों के भंडारे में पहुंचा हाथी, मचाया उत्पात – कांवड़ियों के हो-हल्ला करने पर पलटी गाड़ी-Newsnetra
#Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandNews #ManimayiMandir
देहरादून, 20 जुलाई 2025 – सावन के पावन महीने में कांवड़ यात्रा चरम पर है। देहरादून स्थित मणिमाई मंदिर में लगे भंडारे के दौरान शनिवार रात एक हैरान करने वाला दृश्य देखने को मिला, जब एक जंगली हाथी अचानक मंदिर परिसर के पास पहुंच गया और भंडारे के पास घुस आया। वहां मौजूद कांवड़ियों में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भंडारे में सैकड़ों की संख्या में कांवड़िये भोजन ग्रहण कर रहे थे तभी अचानक जंगल की ओर से आया एक बड़ा हाथी सीधे भंडारे की ओर बढ़ गया। शुरुआत में कांवड़िये डरकर इधर-उधर भागने लगे, लेकिन कुछ युवकों ने हाथी को भगाने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे हाथी और भी आक्रामक हो गया।
हाथी ने पहले भंडारे के टेंट को नुकसान पहुंचाया, फिर वहां खड़ी एक गाड़ी को सूंड से उठा कर पलट दिया। घटना में कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस ने लोगों को शांत कराया और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने के लिए मशालों और ट्रैक्टरों की मदद ली। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद हाथी जंगल की ओर वापस चला गया।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह हाथी आसपास के जंगल से भटक कर मंदिर क्षेत्र में आ गया था। लगातार बढ़ रही कांवड़ियों की भीड़ और तेज आवाजों से वह विचलित हो गया और आक्रामक व्यवहार करने लगा।
प्रशासन ने की अपील
प्रशासन ने कांवड़ियों और आयोजकों से अपील की है कि वे वन क्षेत्र के पास अधिक ध्वनि प्रदूषण न करें और वन्यजीवों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें। साथ ही भंडारे और शिविरों की स्थापना ऐसे क्षेत्रों में करने से बचने की सलाह दी गई है जो हाथियों के आवागमन मार्ग (elephant corridor) में आते हों।
इस घटना ने एक बार फिर जंगलों के आस-पास हो रहे धार्मिक आयोजनों की संवेदनशीलता और वन्यजीव-मानव संघर्ष की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

