रामनगर में बुलडोजर एक्शन: तीन रिसॉर्ट के भीतर बनीं मजारें ध्वस्त, अब तक आठ अवैध ढाँचों पर कार्रवाई-Newsnetra


उत्तराखंड के रामनगर में अवैध मजारों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। प्रशासन ने तीन रिसॉर्ट के अंदर बनी मजारों को ध्वस्त कर दिया। रिसॉर्ट मालिकों के अनुरोध पर यह कार्रवाई की गई। एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम ने यह ध्वस्तीकरण किया। रामनगर क्षेत्र में अब तक आठ अवैध मजारें हटाई जा चुकी हैं। प्रशासन ने रिसॉर्ट मालिकों के सहयोग से मजारें हटाई।
क्षेत्र में अवैध मजार के विरुद्ध हो रही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रामनगर में भी जारी रही। रामनगर के तीन रिसॉर्ट के भीतर बनी तीन मजारों को प्रशासन की टीम ने हटा दिया। रिसॉर्ट मालिकों के अनुरोध पर प्रशासन ने मजारें हटाने की कार्रवाई की। करीब चार से पांच घंटे तक मजार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चली।
रामनगर क्षेत्र में अब तक प्रशासन की ओर से आठ अवैध मजारें हटाई गई है। रामनगर में बीते दिनों प्रशासन ने रेलवे की जमीन में बनी अवैध मजार को हटाया था। इसके बाद ढेला व ढिकुली के तीन रिसॉर्ट के भीतर भी मजार होने की बात सामने आई। जिसके बाद प्रशासन ने इन मजार के संबंध् में जानकारी जुटाई और साक्ष्य एकत्र किए।
रिसॉर्ट के भीतर मजार होने की खबर इंटरनेट मीडिया में खूब चर्चा में भी रही। एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में मजार हटाने के लिए टीम गठित की गई। इसके बाद प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने सबसे पहले शनिवार को ढेला स्थित दो रिसॉर्ट व ढिकुली स्थित एक रिसॉर्ट में पहुंचकर मजार हटाने की कार्रवाई की। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि ढेला स्थित अशोक टाइगर ट्रेल, कार्बेट व्यू रिसॉर्ट व ढिकुली में ला पर्ल रिसॉर्ट में मजार होने की बात सामने आई थी।
रिसॉर्ट संचालकों से मजार हटाने के लिए बात की गई। रिसॉर्ट स्वामियों के ही अनुरोध पर प्रशासन के सहयोग से मजार हटाई गई। अधिकारियों ने बताया कि मजार में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं आ रहे थे। मजार रिसॉर्ट परिसर के भीतर ही बनी हुई थी। इस दौरान कोतवाली के एसएसआई मो. युनूस, गिरिजा पुलिस चौकी इंचार्ज गगनदीप, पीरूमदारा पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील धानिक पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।