देहरादून से रितिका राणा : उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर, लोक सेवा आयोग ने पीसीएस- जे की मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड 8 अगस्त को जारी करेगी। साथ ही यह परीक्षा 23 अगस्त से 25 अगस्त 2023 के बीच होगी। इस संबंध में आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत ने आदेश जारी किया है।
आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा के अंतर्गत सिविल न्यायाधीश के रिक्त 16 पदों पर विज्ञापन जारी किया था। और 30 अप्रैल, 2023 को उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया था। वहीं इस प्रारम्भिक परीक्षा का रिजल्ट, 29 मई 2023 को आयोग की वेबसाइट पर घोषित किया गया था।
रजिस्ट्रार जनरल, उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा आयोग को पत्र जारी करते हुए उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा- 2023 का नाम परिवर्तित करते हुए अब “उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा -2022” किये जाने का निर्णय लिया गया है।
आयोग के मुताबिक न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा- 2023 को संसोधन करते हुए अब “उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा -2022” के नाम से जाना जायेगा, और विज्ञापन की शेष शर्ते यथावत रहेंगी।
आयोग ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में सफल घोषित एवं अर्ह अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा (लिखित प्रकृति) का आयोजन 23 अगस्त (बुधवार) से 25 अगस्त 2023 (शुक्रवार) तक एवं कम्प्यूटर के आधारभूत ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 26.08.2023 (शनिवार) को परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में निर्धारित किया गया है।
इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र (Admit Card) दिनाँक 08 अगस्त, 2023 (मंगलवार) से आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथक से कोई सूचना/प्रवेश-पत्र ( Admit Card) प्रेषित नहीं किये जायेंगे।