गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन: जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मौके पर किया निरीक्षण, मार्ग खोला-Newsnetra
जनपद में हो रही लगातार बारिश और भूस्खलन से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरासू के निकट नालूपानी में मार्ग अवरूद्ध हो जाने के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित थी। उक्त स्थान से मलबा और बोल्डर हटाने के लिए बीआरओ तथा पीडब्ल्यूडी द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा था।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सोमवार को अवरूद्ध हुए मार्ग का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और इस दौरान पीडब्ल्यूडी एवं बीआरओ के अधिकारियों को सड़क खोलने और जल्द से जल्द यातायात सुचारू करने के निर्देश दिए गए।




अवरूद्ध मार्ग को खोलने के लिए तीन पॉकलेन मशीन और एक जेसीबी मशीन लगातार कार्य में लगी थी। मार्ग में पहाड़ से मलबा और दो बड़े बड़े बोल्डर आने से पैदल आवाजाही भी पूरी तरह बाधित थी। कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग खुलने से नालूपानी में अवरूद्ध मार्ग के दोनों तरफ फंसी गाड़ियों को जिलाधिकारी की उपस्थिति में निकला गया । इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे लोगों से वार्ता कर उनका हालचाल जाना।
जिलाधिकारी ने कहा बरसात के मौसम में भूस्खलन से अवरूद्ध हुए मार्गों को खोलना चुनौतीपूर्ण होता है। प्रशासन प्राथमिकता और पूरी प्रतिबद्धता के साथ मार्गों को बहाल करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।