सीएम धामी का भराड़ीसैंण में प्रातःकाल भ्रमण, सुरक्षाकर्मियों के साहस और सेवाभाव की सराहना-Newsnetra
भराड़ीसैंण (गैरसैंण)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार सुबह भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में प्रातःकाल भ्रमण के दौरान विधानसभा सत्र की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल से भेंट की। मुख्यमंत्री ने सुरक्षाकर्मियों से उनके आवास, भोजन तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली और उनकी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।


मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और प्रतिकूल मौसम में भी सुरक्षाकर्मी जिस अदम्य साहस और प्रतिबद्धता के साथ कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं, वह पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि धराली जैसे आपदा-प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा प्रदर्शित अनुकरणीय कार्यक्षमता और सेवाभावना अत्यंत सराहनीय रही है। इसने संपूर्ण पुलिस बल की कार्यदक्षता और सेवा भावना को नई पहचान दी है।