दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे उद्घाटन से पहले ही उखड़ने लगा—बारिश में दरके पहाड़, सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और मलबा, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें-Newsnetra
उद्घाटन से पहले ही दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर सड़क उखड़ गई। जहां पहाड़ काटकर सड़क बनाई वहां बारिश के कारण मलबा गिर रहा है


दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे को अभी शुरू होना है। इसके खुलने की प्रतीक्षा लोगाें को लंबे समय से है। उत्तराखंड में भारी बारिश का असर इस एक्सप्रेसवे पर भी दिखने लगा है। सड़क पर बजरी उखड़ने लगी है तो कई जगह गड्ढे हो गए हैं। जिन पहाड़ों को काटकर एक्सप्रेसवे बनाया वे पहाड़ भी दरकने लगे हैं। इससे एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्से में आवाजाही करने वालों को मुश्किलें हो रही हैं।
दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। कई महीने पहले ही गणेशपुर से आशारोड़ी तक एक्सप्रेसवे के तहत एलिवेटेड रोड का भी निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया। अब एलिवेटेड रोड से मां डाट काली मंदिर तक एक वायाडक्ट का निर्माण चल रहा है।
इस निर्माण के चलते व दिल्ली से उद्घाटन की तिथि न मिलने के चलते ही अभी तक एलिवेटेड रोड को शुरू नहीं किया गया। मोहंड में पुराने रास्ते पर निर्माण के चलते फिलहाल एलिवेटेड रोड के करीब दो किमी के हिस्से को खोला गया है लेकिन उद्घाटन से पहले ही एक्सप्रेसवे पर सड़क कई जगह से उखड़ चुकी है। कई जगह गड्ढे हो चुके हैं
आशारोड़ी में पुलिस चौकी से पहले एलिवेटेड रोड पर कई किमी के हिस्से में आठ से ज्यादा जगहों पर गड्ढे हो चुके हैं जो लोगोंं के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं। आलम यह है कि एक्सप्रेसवे पर टनल के पास उत्तराखंड में स्वागत के लिए उकेरी गई कलाकृति के पास ही सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं।
एलिवेटेड रोड पर गड्ढा हुआ था जिसे भर दिया गया था। अभी बारिश के चलते काम करने में परेशानी आ रही है। अब गड्ढे हुए हैं तो बारिश के बाद ठीक कराया जाएगा। भूस्खलन वाले स्थान पर ट्रीटमेंट के लिए वन विभाग से बात की जा रही है। इसके बचाव के इंतजाम किए जा रहे हैं। – पंकज मौर्य, परियोजना निदेशक, एनएचएआई