ढिकुली के पास बड़ा सड़क हादसा: UK04 PA 0430 बस टेंपो को बचाने के प्रयास में पलटी, 5 यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती-Newsnetra
बस नंबर UK04 PA 0430 आज ढिकुली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
वाहन चालक प्रताप सिंह के अनुसार, सामने से आ रहे टेंपो को बचाने के प्रयास में बस कच्चे मार्ग पर उतर गई और अनियंत्रित होकर पलट गई।


अब तक 5 घायलों को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है और अन्य यात्रियों की स्थिति की जानकारी जुटाई जा रही है।