दोनों देशों ने लंदन में एमओयू पर किया हस्ताक्षर
पटना से संवाददाता एडवोकेट सोहन सिंह : बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया (बीसीसीआई) के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में ऐतिहासिक निर्णय लिया है। बीसीसीआई ने बार काउंसिल ऑफ इंग्लैंड और इंग्लैंड के वेल्स व लाॅ सोसाइटी के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एम ओ यू) पर हस्ताक्षर किया है। अब वकीलों के साथ ही विधी के छात्रों को एक-दूसरे देश के कानून की जानकारियां मिलेंगी और आपसी सहयोग का अवसर मिलेगा।
युवा वकीलों को दोनों देश के कोर्ट की कार्यवाही को देखने का मौका मिलेगा। एमओयू साइन होने के साथ ही बिहार सहित देश के तेज़ तर्रार युवा वकीलों को इंग्लैंड के लाॅ सोसाइटी तथा इंग्लैंड के बार काउंसिल में भेजने की अनुशंसा का अधिकार बीसीआई को मिल गया है।
बीसीआई के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा ने बताया कि हमारे देश के प्रतिभावान युवा वकीलों को अब अंतरराष्ट्रीय लाॅ फार्म के साथ ही अच्छे लाॅ ऑफिसर तथा इंग्लिश लाॅ कोर्ट में जाने और सीखने का अवसर प्राप्त होगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि बीसीआई द्वारा अनुशंसित वकीलों को इंग्लैंड में प्रैक्टिस करने का अधिकार नहीं होगा। इसी प्रकार इंग्लैंड के ट्रेनी सॉलीसिटर और बैरिस्टर भी भारत में प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि बीसीआई प्रतिभाशाली और सक्षम वैसे युवा वकीलों को तरजीह देगी, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से इसका लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं। दोनों देश के बीच एमओयू 2 दिनों पूर्व लंदन में हुआ, जििसमें मिश्रा खुद मौजूद थे।