उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय स्तर पर मिला विशेष सम्मान पूर्व सैनिक कल्याण कार्यों के लिए उत्तराखण्ड को बेस्ट स्टेट अवॉर्ड-Newsnetra
नई दिल्ली/देहरादून।
उत्तराखण्ड राज्य को पूर्व सैनिकों, शहीद आश्रितों एवं उनके परिवारों के कल्याण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विशेष सम्मान प्राप्त हुआ है। नई दिल्ली के मानेकशॉ ऑडिटोरियम में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव 2025 के अवसर पर देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, सीडीएस एवं थलसेना प्रमुख तथा भारत सरकार के पूर्व सैनिक कल्याण सचिव द्वारा उत्तराखण्ड को बेस्ट स्टेट अवॉर्ड प्रदान किया गया।



उत्तराखण्ड सरकार की ओर से यह सम्मान सचिव सैनिक कल्याण श्री दीपेन्द्र चौधरी ने ग्रहण किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड सैनिक कल्याण विभाग की सराहना करते हुए कहा गया कि देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से उनके उनके वीजन को साकार करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के पुनर्वास, शिक्षा सहायता, स्वरोज़गार योजनाओं तथा आधुनिक तकनीक के उपयोग से सेवाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखण्ड सैनिक कल्याण विभाग को वर्ष 2024 और 2025 में लगातार दो वर्षों तक स्कॉच अवॉर्ड भी प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि राज्य की सेवा दक्षता एवं प्रभावी प्रशासन की पहचान है।
इस राष्ट्रीय सम्मान से उत्तराखण्ड के लिए गौरव का नया अध्याय जुड़ गया है। राज्य सरकार ने इसे हमारे वीर सैनिकों और उनके परिवारों की भावनाओं का सम्मान बताया और आश्वस्त किया कि भविष्य में भी सैनिकों और शहीद परिवारों के कल्याण के लिए नए आयाम स्थापित किए जाते रहेंगे।