उत्तराखंड की शेफाली रावत बनीं भारतीय महिला ब्लाइंड फुटबॉल टीम की कप्तान


देहरादून/कोच्चि। उत्तराखंड की खिलाड़ी शेफाली रावत ने भारतीय महिला ब्लाइंड फुटबॉल टीम की कमान संभाली है। यह पहला अवसर है जब किसी उत्तराखंड की महिला खिलाड़ी को भारतीय टीम की कप्तानी मिली है। शेफाली रावत 5 से 11 अक्टूबर 2025 तक केरल के कोच्चि शहर में आयोजित होने वाले IBSA Women’s Blind Football World Championship में भारत का नेतृत्व कर रही हैं।

इस चैंपियनशिप का यह दूसरा संस्करण है। पहला संस्करण 2022 में इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित हुआ था, जिसमें शेफाली रावत ने भारतीय दल में अपनी जगह बनाई थी। इस बार उनकी कप्तानी के साथ भारतीय टीम का मनोबल और बढ़ गया है। इस विश्व चैंपियनशिप में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं – अर्जेंटीना, ब्राजील, पोलैंड, इंग्लैंड, जापान, कनाडा, तुर्की और भारत।
भारतीय महिला ब्लाइंड फुटबॉल टीम के कोच नरेश सिंह नयाल ने शेफाली की कप्तानी पर खुशी जताते हुए कहा कि उनके हुनर और दमखम पर हमेशा विश्वास रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे टीम के अन्य खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।
शेफाली रावत के घरवाले और उनके पैतृक गांव पौड़ी गढ़वाल में भी इस उपलब्धि का जश्न मनाया जा रहा है। लोग उनसे उम्मीद कर रहे हैं कि वे चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करें।
भारतीय टीम को अपने ग्रुप में ब्राजील, इंग्लैंड और पोलैंड के खिलाफ लीग मैच खेलने हैं। टीम का लक्ष्य है कि वे ग्रुप में कम से कम दूसरे स्थान पर आएं और सेमीफाइनल में खेलने का मौका हासिल करें।
शेफाली रावत उत्तराखंड महिला ब्लाइंड फुटबॉल टीम की भी कप्तान रह चुकी हैं। अल्प दृष्टि दिव्यांग होने के बावजूद, वे राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून में कोच नरेश सिंह नयाल के मार्गदर्शन में लगातार प्रशिक्षण ले रही हैं।








 
         
         
         
         
         
        