पांडुकेश्वर के पास बड़ा हादसा टला, क्रूजर वाहन दुर्घटनाग्रस्त — SDRF ने सभी 21 यात्रियों को सुरक्षित निकाला-Newsnetra
चमोली, 16 अक्टूबर —
बद्रीनाथ धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक क्रूजर वाहन आज पांडुकेश्वर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में कुल 21 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई और त्वरित राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
मुख्य आरक्षी महेश ऐठानी के नेतृत्व में SDRF पोस्ट पांडुकेश्वर की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। टीम ने पूरी सावधानी और तत्परता के साथ सभी यात्रियों को वाहन से सुरक्षित बाहर निकाला। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहा था और अचानक नियंत्रण खोने से सड़क किनारे फिसल गया।

इस दुर्घटना में दो से तीन यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जबकि बाकी सभी सकुशल हैं। SDRF टीम द्वारा घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया और स्थानीय प्रशासन को भी सूचना दी गई।
घटनास्थल पर मौजूद SDRF कर्मियों ने बताया कि वाहन काफी खतरनाक ढलान पर फिसला था, लेकिन शीघ्र कार्रवाई के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई। मौके पर यात्रियों में भय और भावुकता का माहौल था। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान एक छोटे बच्चे ने रेस्क्यू टीम से कहा — “पापा के पास जाना है”, जिससे उपस्थित सभी लोग क्षणभर के लिए भावुक हो उठे।
SDRF टीम की समय पर पहुंच और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी त्रासदी टल गई। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने SDRF के जवानों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उनकी तत्परता ने कई जिंदगियां बचा लीं।
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की गई है कि पहाड़ी मार्गों पर वाहन चलाते समय गति पर नियंत्रण रखें और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखकर ही यात्रा करें।





