एसएसपी देहरादून ने की मासिक अपराध गोष्ठी — दीपावली सीजन में सुदृढ़ सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के निर्देश-Newsnetra
देहरादून, 15 अक्टूबर 2025 —
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की अध्यक्षता में पुलिस लाइन देहरादून में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी के दौरान एसएसपी द्वारा आगामी पर्वों एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए।

त्योहारी सीजन में सुदृढ़ सुरक्षा और यातायात व्यवस्था
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को दीपावली एवं अन्य पर्वों के दौरान बाजारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और यातायात दबाव वाले मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य मार्गों पर प्रभावी ट्रैफिक प्लान बनाकर उसके सख्त क्रियान्वयन पर बल दिया गया।
महिला एवं बाल सुरक्षा पर विशेष ध्यान
महिला एवं बाल अपराधों तथा पॉक्सो एक्ट के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने वाले थानाध्यक्षों की सराहना की गई। एसएसपी ने उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
जनपद में चेन स्नेचिंग पर पूर्ण अंकुश
वर्ष 2025 में अब तक जनपद में चेन स्नेचिंग की कोई घटना नहीं होने पर सभी थाना प्रभारियों का उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही मोबाइल स्नेचिंग व स्ट्रीट क्राइम में शामिल अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
यातायात अनुशासन पर सख्ती
एसएसपी ने यातायात नियम उल्लंघन के विरुद्ध की गई पुलिस कार्रवाई की सराहना करते हुए बताया कि 2025 में ड्रंक एंड ड्राइव के 4286 मामलों में कार्यवाही की गई, जबकि 2024 में यह संख्या मात्र 1098 थी।
इसी प्रकार ओवर स्पीडिंग में 2371 तथा रैश/डेंजरस ड्राइविंग में 2341 चालकों पर कार्यवाही हुई। इन सख्त कदमों के चलते सड़क दुर्घटनाओं में 20% की कमी दर्ज की गई है।
अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों की समीक्षा
चोरी, वाहन चोरी व एनडीपीएस मामलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारियों की सराहना की गई, जबकि अपेक्षित प्रदर्शन न करने वालों को चेतावनी दी गई। साथ ही लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश जारी किए गए।
नशा तस्करों पर नकेल
बैठक में नशा तस्करी में लिप्त अपराधियों की समीक्षा करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही और अवैध संपत्ति के चिन्हिकरण के निर्देश दिए गए।
त्योहारों पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश
एसएसपी ने निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान अवांछित तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए। जनपद की सीमाओं पर वाहनों और व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
थानों की कार्यप्रणाली की समीक्षा
सभी सर्किल अधिकारियों को थानों में लंबित अभियोगों की नियमित समीक्षा करने और विवेचना में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए।
डिजिटल और जनशिकायत पोर्टलों की मॉनिटरिंग
सीसीटीएनएस पोर्टल और सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि सभी सूचनाओं को समय पर अपडेट किया जाए तथा प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सत्यापन अभियान को गति देने के निर्देश
एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाएं और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर वैधानिक कार्रवाई करें





