राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून आ सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, करेंगे सैन्यधाम का लोकार्पण-Newsnetra
देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (9 नवंबर) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून आ सकते हैं। प्रधानमंत्री के दौरे की संभावना इसलिए विशेष मानी जा रही है क्योंकि इसी दिन देहरादून के गुनियाल गांव में निर्मित सैन्यधाम का लोकार्पण प्रस्तावित है।


सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री से सैन्यधाम के लोकार्पण के लिए समय मांगा है। यदि कार्यक्रम तय होता है, तो प्रधानमंत्री मोदी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश की धरती से वीर जवानों को समर्पित इस धाम का उद्घाटन करेंगे।
गौरतलब है कि सैन्यधाम का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस धाम में 1,734 बलिदानियों के आंगन की मिट्टी और प्रदेश की 28 पवित्र नदियों का जल लेकर इसे अमर जवान ज्योति के मुख्य स्तंभ में प्रतिस्थापित किया गया है। यहां सेना के शौर्य, पराक्रम और गौरवशाली इतिहास को दर्शाने वाले कई सैन्य उपकरण और स्मृति चिह्न भी रखे गए हैं।
सैनिक कल्याण मंत्री के अनुसार, सैन्यधाम का निर्माण बलिदानियों के प्रति सम्मान और उत्तराखंड की सैन्य परंपरा को अमर बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है।
इस बीच, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने भी सैन्यधाम का निरीक्षण किया है। मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि वह स्वयं भी आज स्थल का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति का जायजा लेंगे।