देहरादून: नर्सिंग स्टाफ ने खुद को लगाया जहर का इंजेक्शन, सुसाइड नोट में लिखा — पासवर्ड, माफी और पिता के नाम भावुक संदेश-Newsnetra
एक युवक ने जहर का इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा। पुलिस मौके पर पहुंची तो अशोक अपने कमरे में बिस्तर पर मृत अवस्था में मिला। बाएं हाथ पर कैनुला लगा था
प्रेमनगर थानाक्षेत्र के कंडोली में बृहस्पतिवार को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल के एक नर्सिंग स्टाफ ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली। उसके हाथ में कैनुला लगा मिला। वहीं बिस्तर पर शीशी, दो खाली सिरिंज और सुसाइड नोट मिला है। आशंका है कि उसने कैनुला से जहर का इंजेक्शन चढ़ाय
मृतक की शिनाख्त कंडोली के भद्रकाली निवासी अशोक (32) पुत्र प्रकाश चंद के तौर पर हुई। वह श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के तौर पर काम कर रहा था। बिधौली चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी ने बताया कि प्रकाश चंद ने सूचना दी कि उनके बेटे अशोक ने घर में सुसाइड कर ली है
पुलिस मौके पर पहुंची तो अशोक अपने कमरे में बिस्तर पर मृत अवस्था में मिला। बाएं हाथ पर कैनुला लगा था। मौके से मोबाइल फोन, सुसाइड नोट, सिरिंज और एक शीशी बरामद की। फील्ड यूनिट को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई की गई। सुसाइड नोट में किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मामले की जांच जारी है।
सुसाइड नोट में अपने पासवर्ड लिखे
पुलिस के अनुसार, अशोक के सुसाइड नोट में उसने किसी को अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया है बल्कि अपने मोबाइल व अन्य पासवर्ड लिख दिए हैं ताकि घरवालों को उसके अकाउंट व अन्य जानकारी लेने में परेशानी न हो। साथ ही अपने आत्महत्या के कदम के लिए परिजनों से माफी मांगी है। लिखा है कि पापा मैंने आपका दिल दुखाया, मुझे माफ करना। मेरी मोटरसाइकिल का ध्यान रखना, उसे आप चलाना। अकाउंट से रुपये निकालकर बहन की शादी करना।





