संकल्प सामाजिक संस्था एवं ब्रह्माकुमारी द्वारा उत्तरकाशी में जैविक खाद–कीटनाशक प्रशिक्षण आयोजित-Newsnetra
दिनांक 16.11.2025 को संकल्प सामाजिक संस्था एवं ब्रह्माकुमारी संस्था उत्तरकाशी द्वारा डी0 एस0 टी0 भारत सरकार द्वारा संचालित परियोजना के संरक्षित सब्जी उत्पादन परियोजना के माध्यम से संरक्षित बैमोसमी सब्जी उत्पादन कर अपनी आय को बढाने हेतु किसानों को जैविक विधि द्वारा खाद और जैव कीटनाशक, फफूंड नाशक, जीवामृत तैयार करना और समय समय पर कैमिकल रहित खाद दवाईयो के स्थान पर इन्ही तैयार जैविक खाद और कीटनाशक का छिडकाव कर अपने खेतो में जैविक सब्जी उगाकर उसे बाजार में बेचेगे।






जिससे इनकी आय में तो वृद्वी होगी ही साथ ही अपनी माटी, पर्यावरण यएवं पना स्वास्थ्य भी सही रखेंगे अपने परिवार के सेहत और दुसरो की सेहत में सुधार लाने में सहयोगी हो सकते है । इसी स्वस्थ जैविक उत्पाद उद्देष्य को ध्यान में रखते हुए संस्था के सौजन्य से हमारे विषय विषेषज्ञ श्री भोला नाथ भाई श्री विजय भाई जी, श्री सुमन देव थपलियाल, श्री विजय भाई जी और श्रीमती सुषीला थपलियाल जी द्वारा रानुकी गाढ के एस टी परिवारो को जैविक विधि द्वारा खाद और कीटनाशक तैयार करने की प्रषिक्षण दिया गया जिसमें बेसन, गुड, गोत, गोबर, खट्टी छाज, दूध, पीपल के पेड के नीचे की जीवाणु युक्त मिट्टी, चावल के आटा, सोयाबीन का आटा आदि से खाद तैयार करना और कीटनाषक बनाने के लिए कंडाली, ढेकण, गाय का गोत , मिर्च का पेस्ट, हल्दी पाउडर, और टीमरू के पत्ते व बीज का प्रयोग कर अपने फसलो को कीटो के प्रकोप से बचाया जा सकता है। परियोजना के मुख्य शोध कर्ता (PI ) डॉ लाल जी ने बताया कि यह कृषक भाइयों की आजीविका को मज़बूत कर मुख्य धारा में लाना है यह सब्जी उत्पादन एक नगदी कार्यक्रम है जिससे लाभ तुरंत मिलता है उक्त प्रषिक्षण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गेवला श्री मोहन लाल जी के साथ साथ एस सी लाभार्थियो में श्री भीमराज श्री प्रकाष लाल, श्री कुलवीर लाल, श्री प्रेम लाल, श्री धमेंन्द्र लाल जी के साथ अन्य गाँव के किसान भाई भी उपस्थित रहे। व सभी किसानों को प्याज,फूल गोभी,बंद गोभी, टमाटर की पौध एवं मटर, राई, चुकुन्दर आदि के बीज भी वितरित किये l





