दून पुलिस का रातभर सघन चेकिंग अभियान, सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्धों पर कड़ी नजर-Newsnetra
आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा लगातार पूरे जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान सभी क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग- अलग टीमो द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों, भीड-भाड वाले स्थानों तथा अन्य संवेदनशील/महत्वपूर्ण स्थानों पर आतंकवादी/आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु समय-समय पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक – 26- 27/11/2025 की देर रात्रि जनपद के नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सभी क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा सीमावर्ती चैक पोस्टों/आन्तरिक मार्गो पर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान पुलिस टीमो द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों/व्यक्तियों की सघन चैकिंग करते हुए उनसे पूछताछ कर सत्यापन सम्बन्धित आवश्यक जानकारियां प्राप्त की गई। इस दौरान रात्रि में अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस द्वारा थाने लाकर उनसे आवश्यक पूछताछ कर उनके सत्यापन की कार्यवाही की गई, साथ ही यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही गयी। एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी है।





