PRSI प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात, देहरादून में राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिवेशन 2024 के लिए औपचारिक आमंत्रण-Newsnetra
Public Relations Society of India (PRSI) के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने आगामी 13, 14 एवं 15 दिसंबर को देहरादून में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिवेशन के लिए मुख्यमंत्री को औपचारिक आमंत्रण दिया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अधिवेशन का Brochure भेंट करते हुए संस्था की गतिविधियों एवं उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस वर्ष अधिवेशन का मुख्य विषय “विकसित भारत @ 2047 में जनसंपर्क की भूमिका” निर्धारित किया गया है। सम्मेलन में देशभर के विभिन्न राज्यों से 300 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। उत्तराखण्ड के रजत जयंती वर्ष को ध्यान में रखते हुए अधिवेशन में राज्य की विकास यात्रा, उपलब्धियों तथा भविष्य की संभावनाओं पर विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने देहरादून में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित विकसित भारत @ 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने में जनसंपर्क की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के पर्यटन, संस्कृति एवं स्थानीय उत्पादों की प्रभावी Branding की दिशा में जनसंपर्क माध्यम अहम योगदान दे सकते हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग, जनता से सतत संवाद, फेक न्यूज़ की रोकथाम तथा मीडिया-जनसंपर्क क्षेत्र में AI के बढ़ते प्रभाव पर भी मंथन की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर PRSI देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष श्री रवि बिजारनिया, सचिव श्री अनिल सती, कोषाध्यक्ष श्री सुरेश भट्ट, संयोजक श्री सिद्धार्थ बंसल, सदस्य श्री वैभव गोयल, श्री अनिल वर्मा, श्री अजय डबराल, श्री संजय भार्गव और श्री प्रियांक वशिष्ठ उपस्थित रहे।




