एम्स ऋषिकेश ने स्थापित किए चिकित्सा उत्कृष्टता के नए मानक, हेलीबोर्न इमरजेंसी मेडिसिन प्रशिक्षण का राज्यपाल ने किया शुभारंभ-Newsnetra
– एम्स ने स्थापित किए चिकित्सा और उत्कृष्टता के नए मानक
– संस्थान के ट्राॅमा विभाग ने शुरू की हेलीबोर्न इमरजेन्सी मेडिसिन ट्रैनिंग
– राज्यपाल ने किया उद्घाटन, तीन दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण
एम्स ऋषिकेश में बुद्धवार से तीन दिवसीय हेलीबोर्न इमरजेन्सी मेडिसिन ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू हो गया। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यपाल ले. जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने कहा कि एम्स ऋषिकेश ने स्वास्थ्य सुविधाओं में मिसाल कायम कर नए मानक स्थापित किए हैं। खासतौर से उन्होंने हेली एम्बुलेंस और संस्थान की ट्राॅमा मेडिकल सेवाओं को राज्य के लिए वरदान बताया और कहा कि आघात चिकित्सा के मामले में एम्स अग्रणी बनकर उभरा है।

एम्स के मुख्य सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के हेली एम्बुलेंस मेडिकल सेवा टीम के सदस्यों को चिकित्सीय दृष्टि से और अधिक प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। फ्रेंच एकेडमी ऑफ मेडिसिन (एफएएम), एयरबस फाउंडेशन तथा एम्स ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की प्रथम हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस सर्विस (हेम्स) टीम को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करना है।
मुख्य अतिथि राज्यपाल ले. जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए इस आयोजन को स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में संस्थान का सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि ट्राॅमा मैनेजमेन्ट और हेल्थ मैनेजमेन्ट के क्षेत्र में एम्स ऋषिकेश अपनी विशेष भूमिका निभा रहा है। राज्यपाल ने कहा कि एम्स ऋषिकेश ने चिकित्सा नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए हैं। कहा कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा दिया जाने वाला यह प्रशिक्षण हेली एम्बुलेंस मेडिकल सर्विस सेवाओं को और अधिक वैज्ञानिक, सक्षम एवं विश्वस्तरीय बनाएगा। नर्सिंग अधिकारियों,





